logo

अयोध्या से चलकर आए कलश का उन्नाव में हुआ भव्य स्वागत

उन्नाव ।बीघापुर पूजित अक्षत कलश का हुआ विधि विधान से पूजन अर्चन

बता दे यह पूजित कलश भगवान राम जी के जन्म भूमि अयोध्या से लाया गया
कलश की स्थापना में बीघापुर विकास खंड के ग्राम घाटमपुर से यात्रा काम शुभारंभ हुआ
यात्रा बीघापुर के गोदावालेस्वर सन्दोही माता मे पूजन के बाद पाटन मे गायत्री माता मान्दिर होते हुये सुमेर भगवन्त नगर से सिद्ध पीठ धाम माता चन्द्रिका देवि बक्सर पहुची जहाँ गंगा आरती कर कलश को विधि पुर्वक रखा गया बीघापुर मे कलश काम स्वागत पुर्व चेयरमैन गोविन्द नारायण शुक्ला के साथ सैकड़ों भक्तो ने पूजन अर्चन किया
वही भगवन्त नगर मे चेयरमैन रिन्कू शुक्ला व ऊँचगाँव मे आशू बाजपेई के द्वारा भव्य स्वागत किया गया
यात्रा का नेत्रत्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मे जिला प्रचारक जितेन्द्र जी व विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष संजय शुक्ला ने किया यात्रा मे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जी ने कहा कि हम सभी सनातन प्रेमियों का यह सौभाग्य है कि हम सभी के सामने राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी दिन सोमवार को होनी है उसी के उपलक्ष्य में आज यह पूजित अक्षत कलश यात्रा उन्नाव जनपद के प्रत्येक खण्डों में पहुचाई जानी है पूजित कलश के अक्षत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हर घर अक्षत वितरण अभियान चलाया जाएगा।
वहीं विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय शुक्ल ने इस यात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी सनातन प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

20
5834 views